2 मई 2022 से 11 मई तक लाड़ली उत्सव का शुभारंभ किया गया ।
इसके अन्तर्गत आज कन्या ( लाडली ) उत्सव स्वरूचि भोज के साथ आरंभ किया गया । आदरणीय डीपीओ मेडम, श्रीमती रेलम जी बघेल मेडम के नेतृत्व में परियोजना अधिकारी श्रीमान मोहनलाल अहिरवार सर की उपस्थिति में वार्ड 25 सेक्टर मोती बंगले में सभी कार्यकर्ताओं शमिला ठाकुर , मनीषा निगम , निर्मला सोवलिया सुधा मालवीय , एवं समस्य सहायिकाओं के साथ समारोहपूर्वक सम्पन्न किया गया । इसी उपलक्ष्य में लाडली बालिकाओं को आगे बढ़ने एवं पढ़ने एवं देश के लिए कुछ कर दिखाने व पोषण की समझाइश काजी मैडम द्वारा दी गई ।


वार्ड क्रमांक 33 आंगनवाड़ी बागरी मोहल्ला सेक्टर भवानी सागर पर्यवेक्षक मैडम कविता सोनगरा के मार्गदर्शन में लाडली बालिकाओं को कन्या पूजन भी किया गया समिति के अध्यक्ष धापू चावड़ा के द्वारा खीर पुरी का भोजन करवाया गया बालिकाओं को उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी ।

