स्कूल सेंट्रल इंडिया अकादमी द्वारा अपने सामाजिक उत्तरदायित्व निर्वाहन की कड़ी में आज वृद्ध आश्रम के सदस्यों को उज्जैन महाकाल मंदिर का भ्रमण कराया गया ।
अपने सभी आवश्यक कार्य छोड़ कर रविवार के दिन संस्था के सदस्य रितेश धवल मंगेश वानखेड़े योगेश परमार निलेश गुप्ता अंतिम राठौर पियूष कनेरिया संयम पुजारी शकील खान और हरीश खटीक ने मन और उत्साह से इस कार्य में हिस्सा लिया इसलिए ये सभी बधाई के पात्र हैं ।

