नागदा के मोदी समाज के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता विष्णु मोदी का हुआ निधन

देवास। नागदा में मोदी समाज के पूर्व समाज अध्यक्ष व भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व नेता प्रतिपक्ष का स्वर्गवास होने पर मोदी समाज व भाजपा परिवार में शोक की लहर ।
पार्षद प्रतिनिधि मुकेश मोदी ने बताया कि बड़े भैया श्री विष्णु पिता शंकर लाल जी मोदी का स्वास्थ्य खराब होने के कारण आज प्रातः स्वर्गवास हो गया। जिनके अंतिम यात्रा निजी निवास से निकाली गई। इस दौरान मोदी समाज के सभी समाज अध्यक्षोंव देवास की विधायक गायत्री राजे पवार, महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, जिला अध्यक्ष रायसिंह सेंधव जी, पूर्व महापौर शरद पाचुनकर , बहादुर मुकाती, राजेश यादव और सभी मेरे पार्षदगण व समाज बंधु शामिल हुए।
