15 से 18 वर्ष के बच्चों ने उत्साह से लगवाई वैक्सीन
बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए 9500 का दिया था लक्ष्य, 10 हजार 500 बच्चों को लगाई वैक्सीन
जिले में कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला के मार्गदर्शन में टीकाकरण का कार्य सतत जारी है। टीकाकरण में जिले के कन्नौद विकासखंड में वैक्सीनेशन के प्रति उत्साह दिखाई दिया और 15 से 18 वर्ष की आयु का शत-प्रतिशत टीकाकरण हुआ। कोविड-19 से बचाव के लिए भारत सरकार एवं राज्य शासन द्वारा 18 वर्ष से ऊपर की आयु वालों नागरिकों को कोविड-19 की वैक्सीन लगाई जा रही है। इसके साथ ही 15 से 18 वर्ष की आयु का भी टीकाकरण दिनांक 03 जनवरी 2022 से प्रारंभ हुआ।
एसडीएम कन्नौद श्रीमती प्रिया वर्मा ने बताया कि गुरुवार को विकासखंड कन्नौद में स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के सहयोग से सर्वप्रथम शतप्रतिशत टीकाकरण संपन्न हुआ। वैक्सीनेशन अभियान के तहत विकासखंड कन्नौद में 9500 टीके लगाने का टारगेट दिया गया था, जिसमें 10500 बच्चों को कोविड 19 की वैक्सीन लगाई गई, जिनमें वे बच्चे भी शामिल हैं जो कि स्कूल नहीं जाते हैं। उनको भी वैक्सीन लगाई गई है। उल्लेखनीय है कि टीकाकरण का कार्य 03 जनवरी को प्रारंभ हुआ था। सभी स्कूल प्राचार्य द्वारा प्राथमिकता के साथ 15 से 18 वर्ष की आयु वाले बच्चों को टीकाकरण करवाया गया। टीकाकरण केंद्रों का सतत निरीक्षण एसडीएम श्रीमती वर्मा ने विकासखंड के स्कूलों में बनाए गए केंद्रों का का निरीक्षण किया गया तथा समीक्षा की गई। जिसके फलस्वरूप प्रदेश में सर्वप्रथम कन्नौद विकासखंड ने अपना टारगेट पूर्ण किया। अनुभाग में सर्वप्रथम टारगेट पूर्ण होने पर एसडीएम प्रिया वर्मा द्वारा स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को धन्यवाद दिया गया।