स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने सर्किल बेस्ड ऑफिसर (CBO) के 1226 पदों पर भर्ती निकली है। जिसके लिए अभ्यर्थी SBI की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in. पर जाकर 29 दिसंबर 2021 तक आवेदन कर सकता है। इसके लिए अभ्यर्थी का चयन रिटन एग्जाम, स्क्रीनिंग टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। रिटन एग्जाम अगले साल जनवरी में होने की संभावना है। हालांकि, एग्जाम के एडमिट कार्ड 12 जनवरी 2022 को जारी कर दिए जाएंगे।
पदों की संख्या :- 1226
वैकेंसी डिटेल्स :-
सीबीओ रेग्युलर वैकेंसी – 1100 पद
एसबीआई सीबीओ बैकलॉग वैकेंसी – 126 पद
एसबीआई बैंक में कुल खाली पदों की संख्या – 1226
स्टेट वाइज वैकेंसी डिटेल्स :-
राजस्थान – 104 पद
मध्य प्रदेश – 162 पद
छत्तीसगढ़ – 52 पद
कर्नाटक – 278 पद
तमिलनाडु – 276 पद
गुजरात – 354 पद
सैलरी :-

SBI द्वारा आयोजित परीक्षा में सफल होने पर अभ्यर्थी को 36,000 रुपए हर महीने सैलरी दी जाएगी। इसके साथ ही नियमों के अनुसार D.A, H.R.A / लीज रेंटल, C.C.A, मेडिकल और अन्य भत्ते के लिए अभ्यर्थी पहले महीने से ही पात्र होगा।
आयु सीमा :- आवेदकों की उम्र 01 दिसंबर 2021 को कम से कम 21 और अधिकतम 30 वर्ष तक होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को सरकारी मापदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी।
आवेदन शुल्क :- जनरल, ओबीसी या ईड्ब्ल्यूएस के उम्मीदवारों को 750 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जबकि अन्य सभी उम्मीदवार को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है।
कौन कर सकता है आवेदन?
किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट उम्मीदवार इस नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा लोकल लैंग्वेज की अच्छी समझ होनी चाहिए।
ऐसे करें आवेदन :-
इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवारों को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट www.sbi.co.in पर जाना होगा। यहां जब वे Careers के ऑप्शन में जाएंगे। तब उन्हें Current Openings पर क्लिक करना होगा। यहां आपको इस भर्ती का नोटिफिकेशन और आवेदन फॉर्म भरने का लिंक मिल जाएगा। अब नोटिफिकेशन में दिए गए स्टेप्स को अपनाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।