देवास। देवास स्थित शंकरगढ़ पहाड़ी पर एडवेंचर फेस्ट 2021 का आयोजन 31 दिसंबर से आयोजित किया जा रहा है इस हेतु निगम बैठक कक्ष में कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला आयुक्त विशाल सिंह चौहान ट्रैफिक डीएसपी किरण शर्मा के साथ संबंधित सभी विभाग के प्रमुखों के साथ बैठक आहूत की गई ।
बैठक में एडवेंचर फेस्ट को लेकर सभी प्रकार की चर्चाएं की जाकर कलेक्टर ने दिशानिर्देश जारी किए। साथ ही पहाड़ी पर की जाने वाली समुचित व्यवस्थाओं को लेकर कलेक्टर एवं आयुक्त ने पृथक पृथक कार्यों के लिए तैयार की गई । योजनाओं एवं कार्यों को अतिशीघ्र पूर्ण करने हेतु संबंधित सभी अधिकारियों को कहा कलेक्टर ने इस हेतु टूरिज्म कमेटी से भी संपर्क करने हेतु आयुक्त से कहा कलेक्टर ने पहाड़ी पर आम नागरिकों बच्चों सीनियर सिटीजन फैमिली सर्कल को लेकर सभी गतिविधियों की व्यवस्था हो जिससे एडवेंचर फेस्ट के आनंद के लिए चाहे बच्चे हो सीनियर सिटीजन हो या फैमिली सर्कल हो किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो को लेकर प्लान तैयार करने के लिए कहा गया है। आयुक्त विशाल सिंह चौहान ने आयोजित एडवेंचर फेस्ट के लिए तैयार किए गए प्लान को कलेक्टर एवं उपस्थित सभी विभाग प्रमुखों के बीच बताया साथ ही एडवेंचर फेस्ट में फूड झोन होगा जिसमें सभी प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन इंदौर एवं भोपाल उज्जैन एवं देवास के रहेंगे। इस बार फूड झोन की कुछ अलग व्यवस्था रहेंगी। सभी गतिविधियों को क्रम वाइज किया जाएगा खेल गतिविधि डांस योगा तथा बच्चों के लिए झूले एवं अन्य सभी व्यवस्थाओं के बारे में प्रथक प्रथक बताया। देवास में दूसरी बार आयोजित एडवेंचर फेस्ट के आयोजन को लेकर पहले से और ज्यादा बेहतर अच्छा करने के लिए आयुक्त ने कहा।