अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर 2789 क्लर्क, क्लर्क आईटी और क्लर्क अकाउंट की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ssb.punjab.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल्स :-
क्लर्क – 2374 पद
क्लर्क आईटी – 213 पद
क्लर्क अकाउंट्स – 203 पोस्ट
महत्वपूर्ण तारीखें :-
आवेदन शुरू होने की तारीख – 23 अक्टूबर 2021
क्लर्क भर्ती 2021 के लिए आवेदन जमा करने की लास्ट डेट – 18 नवंबर शाम 5 बजे तक
IT और अकाउंट्स क्लर्क के लिए आवेदन की लास्ट डेट – 15 नवंबर 2021
आयु सीमा :-

आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों की उम्र 1 जनवरी, 2021 तक कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि नियमों के अनुसार, कुछ आयु में छूट दी गई है।
आवेदन शुल्क :-
जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 1 हजार रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं एससी/ बीसी/ ईडब्ल्यूएस कैटेगरी वाले उम्मीदवारों को 250 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। एक्स सर्विसमेन और डिपेंडेंट के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये हैं और फिजिकल हैंडिकैप्ड के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये निर्धारित किया गया है।
कैसे करें आवेदन :-
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssb.punjab.gov.in पर जाएं।
करंट न्यूज़ सेक्शन पर पद के अनुसार नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
अब एक नई विंडो खुलेगी। उम्मीदवार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और आवेदन पत्र भर सकते हैं।
उम्मीदवारों को भविष्य के लिए आवेदन पत्र की एक कॉपी सेव करके रखनी चाहिए।