स्वच्छ सर्वे 2021 का रिजल्ट 20 नवंबर को आएगा ।
नई दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इंदौर को अवॉर्ड देंगे । भोपाल को शहरी आवास मंत्री हरदीप सिंह पुरी अवॉर्ड देंगे । माना जा रहा है कि भोपाल और इंदौर अपनी पुरानी स्थिति को बरकरार रखेंगे । प्रदेश के उज्जैन , देवास , होशंगाबाद और बड़वाह को भी नेशनल अवॉर्ड के लिए बुलाया गया है । इसके अलावा भोपाल , इंदौर , उज्जैन , देवास , ग्वालियर , होशंगाबाद , मूंदी , बुरहानपुर , राजगढ़ , धार को स्टार रेटिंग का अवॉर्ड मिलेगा । स्वच्छ सर्वे के साथ सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज के अवॉर्ड में शामिल होने के लिए इन शहरों को केंद्र सरकार का पत्र मिल गया है । पहली बार हुए सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज के अवार्ड भी साथ में ही दिए जाएंगे । भोपाल को स्वच्छ सर्वे के साथ सुरक्षा चैलेंज भी नेशनल अवॉर्ड की उम्मीद है । पिछले बार भोपाल को 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में सातवां अवॉर्ड मिला था । इसके साथ ही भोपाल को सेल्फ सस्टेनेबल सिटी का स्पेशल कैटेगरी अवॉर्ड भी मिला था ।