देवास जिले में 17 नवम्बर को दोपहर 12 से 01 बजे तक विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर की आयोजन किया जाएगा ।
कार्यपालन यंत्री (शहर संभाग) मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विधुत वितरण कम्पनी लिमिटेड देवास ने बताया कि 17 नवम्बर बुधवार को दोपहर 12 बजे से 01 बजे तक विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण स्थानीय जिला मुख्यालय कार्यालय आनंद बाग परिसर, ए.बी. रोड़, देवास में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें विद्युत उपभोक्ताओं की माह अप्रैल-21 से आज दिनांक तक के जिन प्रकरणों में निर्णय पारित किये गये है। उनके पालन प्रतिवेदन का निराकरण किया जायेगा। देवास जिले के अधिक से अधिक विद्युत उपभोक्ताओं अपनी समस्याओं का निराकरण शिविर में करवाये।
