कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला ने आज जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री शुक्ला ने जिला अस्पताल में किये जा रहे कार्यों की प्रगति की जानकारी अधिकारियों ली और उन्हें कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री शुक्ला ने कहा कि किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण व जिला अस्पताल का दौरा समय-समय पर करते रहेंगे। निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री प्रदीप सोनी, सीएमएचओ डॉ. एम. पी. शर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
देवास जिला अस्पताल का कायाकल्प किया गया है।कलेक्टर शुक्ला ने जिला अस्पताल में सभी वार्डों का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री शुक्ला ने जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड, तीसरी मंजिल पर बच्चों के लिये बनाये जा रहे आईं. सी. यू. का निरीक्षण किया। जिला अस्पताल परिसर में दूसरे आक्सीजन प्लांट के उपकरण आ चुके हैं, उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट इंस्टालेशन कार्य का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए। जिला अस्पताल में संचालित ओपीडी के विभिन्न सेक्शन का निरीक्षण किया। ओपीडी में आने वाले व्यक्तियों के बैठने की व्यवस्था देखी। कलेक्टर श्री शुक्ला ने निर्देश दिये कि जिला अस्पताल में कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करवाये, जिला अस्पताल में किसी भी स्थान पर अधिक भीड़ नहीं होनी चाहिए। ओपीडी और इमरजेंसी में आने वाले, मरीजों के प्रवेश की अलग-अलग व्यवस्था सुनिश्चित करें। जिला अस्पताल परिसर में साफ-सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखे।