मध्य प्रदेश में कॉलेज अनलॉक होने जा रहे हैं। सोमवार को मंत्री समूह की बैठक में चर्चा के बाद नया शिक्षण सत्र कैलेंडर बनाया गया है। अब जल्द ही इसे जारी कर दिया जाएगा। इसके अनुसार UG फर्स्ट ईयर व PG फर्स्ट सेमेस्टर के लिए एडमिशन एक अगस्त से शुरू होंगे। UG सेकेंड और थर्ड ईयर व PG थर्ड सेमेस्टर के लिए प्रवेश प्रक्रिया 1 से 30 अगस्त तक चलेगी। UG फर्स्ट, सेकेंड, थर्ड ईयर और PG फर्स्ट व थर्ड सेमेस्टर के लिए नया सत्र 01 सितंबर से शुरू होगा।

जिला आपदा प्रबंधन समिति के परामर्श पर महाविद्यालयवार समय सारिणी अनुसार, 50% स्टूडेंट्स के साथ क्लासेज चलेंगी। प्रैक्टिकल की क्लासेज में भी 50% स्टूडेंट्स शामिल हो सकेंगे। हॉस्टल और लाइब्रेरी स्टूडेंट्स के आने के साथ ही चरणबद्ध तरीके से कक्षाएं आरंभ होंगी। इंजीयरिंग के सेकेंंड, थर्ड और फाइनल ईयर की कक्षाएं 2 अगस्त से लगेंगी। फर्स्ट ईयर इंजीनियरिंग की कक्षाएं 15 सितंबर से शुरू होंगी।

छात्रों को दी जाएगी कोरोना पेंडेमिक प्रबंधन की ट्रेनिंग :-

पैरामेडिकल डिग्री/डिप्लोमा पात्रता परीक्षाएं जून-जुलाई में होंगी। पैरामेडिकल सर्टिफिकेट परीक्षाएं जुलाई में होंगी। B.Sc और M.Sc नर्सिंग की परीक्षाएं मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय द्वारा जुलाई में होंगी। मेडिकल व डेंटल एजुकेशन के तहत ग्रेजुएशन एवं पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए राज्य सरकार द्वारा NEET, UG/PG की परीक्षा सत्र के बाद ली जाएंगी। कक्षाएं ऑफलाइन चलेंगी। शुरुआत के 15 दिन स्टूडेंट्स को कोरोना पेंडेमिक प्रबंधन की ट्रेनिंग दी जाएगी।

रिजल्ट अगस्त में जारी होगा :-

ओपन बुक परीक्षा व परीक्षा परिणाम के संबंध में बताया गया कि UG थर्ड ईयर और PG का रिजल्ट जुलाई, UG फर्स्ट/सेकेंड और PG सेकेंड ईयर की परीक्षाएं जुलाई और UG फर्स्ट/सेकेंड ईयर और PG सेकेंड ईयर के रिजल्ट अगस्त 2021 में जारी किए जाएंगे।

Previous देवास भोपाल हाईवे पर दुर्लभ वन्य जीव की हुई मौत घंटों रोड पर तड़पता रहा वन्यजीव

Leave Your Comment

2ND FLOOR, RMO HOUSE, STATION ROAD, DEWAS (M.P.) 455001

Opening Hours:

Mon – Fri: 10:00 am – 6:00 pm

City News & Updates

Useful Links

The latest news, articles, and blogs, sent straight to your inbox every month.

Hello Dewas - copyright © 2023. All Rights Reserved