देवास से भोपाल जाने वाले हाईवे के बीच अरनिया जागीर के समीप स्टेट हाईवे 18 पर आज दोपहर में दुर्लभ वन्य जीव जिसे गो कहा जाता है रोड से दूसरी ओर जाते समय किसी वाहन के नीचे आने से घायल हो गई इसकी लंबाई लगभग 3:30 से 4 फीट बताई गई जोकि बहुत कम देखने में मिलती है रोड पर घायल होने के बाद कई वाहन इसके ऊपर से निकल गए स्थानीय लोगों ने बताया कि हमारे द्वारा यहां से पुलिस व वन विभाग को सूचना दे दी गई थी परंतु 2 घंटे तक कोई भी उपलब्ध नहीं हुआ और आम नागरिक इसके पास जाने से डर रहे थे जिसके बाद कई वाहनों के नीचे आने से इस की दर्दनाक मौत हो गई कुछ समय पूर्व इसी जगह के समीप एक बाघ की मौत भी अज्ञात वाहन से टकराने से हो गई थी जिस पर यहां से निकल रहे कृषि मंत्री कमल पटेल ने रुक कर वन विभाग की टीम को बुलाकर इसकी व्यवस्था करवाई थी इस क्षेत्र में छोटे जंगल भी हैं जिनमें ऐसे कई वन्य प्राणी रहते हैं खाने की तलाश में यह रोड तक आ जाते हैं और दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं वन विभाग को चाहिए कि जंगल में इनको ढूंढ कर इन्हें उचित स्थान पर ले जाया जाए जिससे कि इन दुर्लभ वन्यजीवों की रक्षा हो सके ।