राजोदा में हुई बैडमिंटन खिलाड़ियों की खरीद फरोख्त
देवास में शनिवार को नीरलीप स्पोर्ट्स एंड फिटनेस हब में देवास बैडमिंटन लीग का ऑक्शन हुआ। इस ऑक्शन में 8 टीमों ने भाग लिया और नीलामी के जरिए अपनी-अपनी टीमें बनाईं। प्रत्येक टीम में 12 खिलाड़ी शामिल थे, जिनमें ‘एसेस’ और ‘स्मैशर्स’ नामक दो श्रेणियों के खिलाड़ी थे। हर टीम में 3 एसेस और 9 स्मैशर्स खिलाड़ी थे।
ऑक्शन में सबसे महंगे खिलाड़ी अवनीत खनुजा रहे, जिन्हें देवास हंटर ने 22,20,000 रुपये में खरीदा। मुख्य बातें:
* स्थान: नीरलीप स्पोर्ट्स एंड फिटनेस हब, देवास
* तारीख: शनिवार
* भाग लेने वाली टीमें: 8
* खिलाड़ियों की कुल संख्या (प्रति टीम): 12 (3 एसेस, 9 स्मैशर्स)
* सबसे महंगे खिलाड़ी: अवनीत खनुजा (22,20,000 रुपये में देवास हंटर द्वारा खरीदे गए)
देवास बैडमिंटन लीग के इस ऑक्शन ने शहर के बैडमिंटन प्रेमियों में काफी उत्साह पैदा कर दिया है।



