देवास मध्यप्रदेश में लगेगा देश का पहला विशाल फेरिस व्हील, से दिखेगा इंदौर-उज्जैन!
दुनिया का सबसे रोमांचक फेरिस व्हील अब देवास में भी लगने जा रहा है। यह देश का पहला फेरिस व्हील होगा। ऊंचाई इतनी होगी कि इस पर बैठकर इंदौर ही नहीं उज्जैन-देवास और पीथमपुर भी देख सकेंगे। 24-25 फरवरी को भोपाल में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में इसे लेकर एमओयू साइन किया जाएगा। इंदौर के उद्योगपति ने एक हजार करोड़ रुपए निवेश का प्रस्ताव तैयार कर लिया है।

इंदौर के आशा कन्फेक्शनरी के एमडी दीपक दरयानी ने 18 फरवरी को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को प्रस्ताव दिया है। सीएम ने उन्हें GIS में आमंत्रित किया और हर अनुमति जल्द से जल्द दिलाने का कहा है। सीएम से मुलाकात के बाद दरयानी ने कहा कि सरकार से सभी अनुमतियां समय पर मिल जाती हैं तो अगले एक साल में यह पार्क शुरू हो जाएगा। 2028 में उज्जैन में होने वाले सिंहस्थ के लिए भी यह आकर्षण का केंद्र बन सकता है।
पहाड़ी पर ही बनेगा रोटेटिंग रेस्टोरेंट, एडवेंचर पार्क दरयानी ने बताया कि यह व्हील देवास में लगने से टूरिज्म के लिहाज से इंदौर, उज्जैन और देवास का एक ट्राय एंगल बनेगा। दरयानी का कहना है कि इस प्रोजेक्ट के साथ ही वह यहां पर एम्यूजमेंट पार्क, एडवेंचर पार्क और रोटेटिंग रेस्टोरेंट भी बनाएंगे। यहां रिसॉर्ट, गो कार्ट, फ्री फॉल, पेंट बॉल लार्जेस्ट शूटिंग, वॉल क्लाइंबिंग सहित एक दर्जन से ज्यादा रोमांचकारी गेम्स और गेम्स जोन रहेंगे। दरयानी के अनुसार इस प्रोजेक्ट के लगने से लगभग 2 हजार से ज्यादा लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।
