शहर में चोरों का आतंक लगातार बढ़ते जा रहा है, पिछले ही दिनों प्रथम सत्र न्यायाधीश के घर पर चोरों ने हाथ साफ किए थे। अब बीती देर रात को एक मंदिर में चोर ने मंदिर में पूजन सामाग्री के साथ भगवान के शस्त्र भी चोरी कर लिए और थैली में सामाग्री लेकर चोर फरार हो गया। उक्त घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई थी। चोर कैमरे में सामान ले जाते हुए दिखाई दे रहा था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर को पुलिस ने धरदबोचा। पुलिस आरोपी को सिविल लाईन थाने लेकर आई उससे चोरी का सामान भी जब्त किया है।
जानकारी के अनुसार उज्जैन रोड़ स्थित भागवंती नगर में कॉलोनी के महादेव मंदिर में रविवार देर रात करीब 1 बजे चोर मंदिर के दरवाजे का ताला तोडक़र भगवान शिव की नागमणी, जलाधारी, त्रिशुल, हनुमान जी कि प्रतिमा के पास रखी गदा, पूजन सामाग्री सहित मंदिर में लगे साउंड सिस्टम की मशीन चोर लेकर फरार हो गया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
रहवासियों ने बताया कि आज सुबह करीब 6 बजे सुबह मंदिर में सफाई करने के लिए लोग पहुंचे तो मंदिर का ताला टूटा देखा उसके बाद उन्होनें इसकी सूचना सिविल लाईन थाना पुलिस से की थी। रहवासी मुकेश मालवीय ने बताया कि भगवान के सभी अस्त्र पीतल व तांबे के थे, जिनकी अनुमानित किमत 30 हजार रुपए है। इसके साथ ही अन्य सामाग्री भी चोरी हुई थी। इस तरह से कुल 70 हजार रुपए की चोरी हुई है। मंदिर में लगी छोटी दान पेटी को भी तोड़ दिया था।
नशे में धूत दिखाई दिखाई दिया चोर :

सिविल लाईन थाना पुलिस मौके पर पहुंची उन्होनें मुआयना करने के बाद मंदिर के समीप एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे देखे। मौके पर डॉग स्क्वाड भी पहुंचा था। सीसीटीवी कैमरे में चोर नशे की हालत में देर रात करीब 1 बजे मंदिर में जाता हुआ नजर आया। उसके करीब 1 से सवा घंटे के बाद वह थैलियों में मंदिर की सामाग्री चुराकर ले जाते हुए दिखाई दिया।
कैमरे में दिखे दृश्य में चोर मंदिर की बड़ी घंटी को भी ले जाने के लिए मशक्कत करता दिखाई दिया। चोरी की घटना के बाद पुलिस आरोपी को तलाश करने में जुट गई थी। पुलिस ने घटना के करीब 6 घंटे में आरोपी चोर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम सुनील उर्फ सोनू टिटोड़ी निवासी इटावा है उसके घर से चोरी की सामाग्री जब्त की है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
