नाकाबंदी कर देवास शहर एवं क़स्बे के एंट्री एवं एग्जिट पाईटों पर हुई वाहन चेकिंग
◇ जिले के सभी थाना क्षेत्र में एंट्री एवं एग्जिट पाईटों पर नाकाबंदी कर संदेहियों की चेकिंग।
◇ चेकिंग के दौरान अमानक नंबर प्लेट/बिना नंबर/बिना हेल्मेट/बिना सीट बेल्ट एवं शराब पीकर वाहन चलाने के वहाँ पर कार्यवाही निर्देश ।
◇ मॉडीफाईड एवं अमानक सायलेंसर वाले वाहनों पर कार्यवाही।
◇ बिना सीट बेल्ट, हेलमेट एवं सायलेसर ₹35000 चालानी राशि वसूलने के साथ शराब पीकर वाहन चलाने वालों के 18 वाहन किए गए जप्त ।
पुलिस अधीक्षक जिला देवास श्री सम्पत उपाध्याय, आपुसे के मार्गदर्शन में दिनांक 5.6.24 को जिले के सभी थाना क्षेत्र एवं कस्बों में नाकाबंदी एवं जिकजेक लगाकर वाहन की चेकिंग किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री आकाश भूरिया एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री हरनारायण बाथम के निर्देशन में 4 DSP एवं 23 थाना प्रभारियों के द्वारा अपनी अपनी टीम के साथ थाना क्षेत्र एवं कस्बों में रात्रि के समय एंट्री एवं एग्जिट पाईटों पर नाकाबंदी एवं जिकजेक लगाकर वाहन चैकिंग में पुलिस अधीक्षक समेत सभी वरिष्ठ अधिकारी भी रात्रि 1 बजे तक चली चेकिंग में शामिल रहे एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा मौके पर मौजूद स्टाफ का मनोबल बढ़ाया और वांछित दिशा निर्देश दिये गये। वाहन चैकिंग के दौरान संदेहियों की चेकिंग, तीन सवारी बैठे लोगों, अमानक नंबर प्लेट, बिना नंबर प्लेट, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, शराब पीकर वाहन चलाने, पुराने/कण्डम दिखाने वालों वाहनों का परमिट चेक करना एवं मॉडीफ़ाइड साइलेंसर वाले वाहनों पर वैधानिक कार्यवाही की गई। वाहन चैकिंग के दौरान लगभग 2000 से अधिक छोटे बडे वाहनों को चैक किया गया। कुल 97 वाहन चालकों के विरूद्व मोटर व्हीकल एक्ट एवं 18 वाहन चालकों के विरूद्व शराब पीकर वाहन चलाने प्रकरण बनाये जाकर वाहन जप्त किये गये। वाहन चालकों के विरूद्व चालानी कार्यवाही कर कुल ₹ 35,000 समन शुल्क वसूल कर शासकीय कोष मे जमा किया गया।