लूट/डकैती के अज्ञात आरोपियो का घटना घटित होने के 01 सप्ताह के अंदर पर्दाफाश

• आरोपीयो द्वारा योजनाबद्ध तरिके से लूट की घटना को अंजाम दिया।

नाम आरोपीः-

01. जितेन्द्र पिता शिवनारायण चौधरी उम्र 42 साल निवासी ग्राम आकासोदा तह. हातोद जिला इंदौर

02. बबलू उर्फ मिड्डी पिता देवा बामनिया उम्र 28 साल निवासी ग्राम आगरा थाना देपालपुर जिला इंदौर

03. प्रदीप उर्फ गहू पिता इंदर नागर जाति धाकड उम्र 26 साल निवासी ग्राम आगरा थाना देपालपुर जिला इंदौर

04. अशोक पिता सिंघाराम भंडारी जाति धाकड उम्र 44 साल निवासी ग्राम पिपलिया माला थाना भवंरकुआ जिला इंदौर

05. राहुल पिता बजेसिंह नागर जाति धाकड उम्र 27 साल निवासी ग्राम आगरा थाना देपालपुर जिला इंदौर

06. विजय पिता रामगोपाल यादव जाति अहीर उम्र 33 साल निवासी ग्राम सिकंदरी थाना हातोद जिला इंदौर

07. सचिन पिता राजेश नागर जाति धाकड उम्र 26 साल निवासी ग्राम आगरा थाना देपालपुर जिला, इंदौर जप्त मश्रुकाः- 05 लाख रूपये नगदी

तरीका वारदातः दुर्गा फुड प्रोडक्ट कंपनी की आईशर गाडी को ड्राईवर जितेन्द्र चौधरी द्वारा अपने साथियो के साथ लूट की योजना बनाई। जितेन्द्र चौधरी के साथियो द्वारा घटना के पूर्व नमकीन की आईसर गाडी के रूट की रैकी गई एवं सूनसान सडक पर आईसर गाडी को एक्सीडेंट करने का बोलकर टैक्सी कार को नमकीन की आईसर के आगे लगाकर रूकवाकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया।

संक्षिप्त विवरणः फरियादी राजदत्त शर्मा पिता गंगाप्रसाद शर्मा उम्र 65 साल निवासी 50 ऋषिनगर हवाबंगला इंदौर थाना हवाबंगला जिला इंदौर ने रिपोर्ट किया मैं करीब 32 साल से कुणाल राठौर पिता रमेश राठौर निवासी 100 कान्यकुब्ज नगर इंदौर की कंपनी दुर्गा फुड प्रोडक्ट इंदौर में सेल्समेन का काम करता हूँ। कंपनी में नमकीन बनता है। दिनांक 24.05.2024 को मै ड्राईवर जितेन्द्र चौधरी व हेल्पर संदीप नागवेल के साथ कन्नौद, खातेगाँव, नसरूल्लागंज (भेरूंदा), रेहटी व हरणगांव में नमकीन की डिलेवरी कर रूपयो का कलेक्शन कर लौट रहा था कि ग्राम औंकारा व सातल के बीच एक सफेद रंग की कार ने मेरी आईसर गाडी को एक्सीडेंट का बोलकर रूकवाया, कार में से 04 नकाबपोश बदमाश उतरे जिन्होने एक्सीडेंट का बोलकर मेरे साथ ड्राईवर जितेन्द्र के साथ मारपीट कर करीब 07 से 08 लाख रूपये नगदी लूट कर ले गये। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना हरणगाँव पर अप.क्र. 84/2024 धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। दौराने विवेचना प्रकरण में धारा 395 भादवि का ईजाफा किया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला देवास श्री संपत उपाध्याय के मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आकाश भुरिया कन्नौद एवं एस.डी.ओ.पी. श्री केतन अडलक अनुभाग कन्नौद के निर्देशन में थाना प्रभारी कन्नौद निरीक्षक तहजीव काजी, थाना प्रभारी हरणगांव उप निरीक्षक श्री शुभम सिंह परिहार के नेतृत्व मे उनि गौरव नागावत थाना सतवास, प्रआर जितेन्द्र तोमर, आरक्षक आनंद जाट थाना खातेगाँव, प्रआर रवि राव थाना सतवास, प्रआर अरूण आर्य, प्रआर जितेन्द्र वर्मा आरक्षक संदीप मेवाडा, आरक्षक बलराम मंडलोई, आरक्षक संदीप ठाकुर, सैनिक संदीप तोमर थाना हरणगाँव, की टीम गठीत कर अज्ञात आरोपियों की तलाश पतारसी की गई।

टीम द्वारा वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में घटना के 01 सप्ताह के अदंर लगातार कार्य कर करीब 818 सीसीटीव्ही फुटेज चैक कर घटना में प्रयुक्त टेक्सी कार क्रमांक MP09ZR2502 को ज्ञात कर कार के आरोपी मालिक/चालक अशोक पिता सिंघाराम भंडारी जाति धाकड उम्र 44 साल निवासी ग्राम पिपलिया माला थाना भवंरकुआ जिला इंदौर की जानकारी प्राप्त कर फरियादी की आईशर गाडी के आरोपी चालक जितेन्द्र पिता शिवनारायण चौधरी उम्र 42 साल निवासी ग्राम आकासोदा तह. हातोद जिला इंदौर के मोबाईल नंबर की सीडीआर प्राप्त कर अवलोकन कर जितेन्द्र से बारिकी से पुछताछ कर तकनीकी साक्ष्यो की मदद से घटना के अन्य आरोपी बबलू उर्फ मिड्डी पिता देवा बामनिया उम्र 28 साल निवासी ग्राम आगरा थाना देपालपुर जिला इंदौर, प्रदीप उर्फ गहू पिता इंदर नागर जाति धाकड उम्र 26 साल निवासी ग्राम आगरा थाना देपालपुर जिला इंदौर, अशोक पिता सिंघाराम भंडारी जाति धाकड उम्र 44 साल निवासी ग्राम पिपलिया माला थाना भवंरकुआ जिला इंदौर, राहुल पिता बजेसिंह नागर जाति धाकड उम्र 27 साल निवासी ग्राम आगरा थाना देपालपुर जिला इंदौर, विजय पिता रामगोपाल यादव जाति अहीर उम्र 33 साल निवासी ग्राम सिकंदरी थाना हातोद जिला इंदौर, सचिन पिता राजेश नागर जाति धाकड उम्र 26 साल निवासी ग्राम आगरा थाना देपालपुर जिला इंदौर को गिरफ्तार कर घटना मे लूटे गये मश्रुका में से 05 लाख रूपये की जप्ती की गयी। आरोपीयो से शेष मश्रुका व घटना के संबंध मे पुछताछ जारी है एवं आरोपीयो के आपराधिक रिकार्ड सर्व किये जा रहे है। प्रकरण की विवेचना जारी है। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय देवास द्वारा पुलिस टीम को नगद ईनाम देने की घोषणा की गई है।

सराहनीय योगदान:- थाना प्रभारी कन्नौद निरीक्षक तहजीब काजी, थाना प्रभारी हरणगांव उप निरीक्षक श्री शुभम सिंह परिहार, उनि राहुल रावत थाना कन्नौद, उनि गौरव नागावत थाना सतवास, प्रआर जितेन्द्र तोमर, आरक्षक आनंद जाट थाना खातेगाँव, प्रआर रवि जाधव थाना सतवास, प्रआर अरूण आर्य, प्रआर जितेन्द्र वर्मा, आरक्षक संदीप सिंह मेवाडा, आरक्षक बलराम मंडलोई, आरक्षक संदीप ठाकुर थाना हरणगांव आरक्षक बालकृष्ण छापे, आरक्षक जितेन्द्र विश्वकर्मा थाना कन्नौद, आरक्षक योगेन्द्र यादव थाना सतवास, प्रआर सचिन सिंह चौहान व प्रआर शिवप्रताप सेंगर सायबर सेल देवास, सैनिक संदीप तोमर थाना हरणगाँव की महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Previous देवास जिले में संदिग्ध गतिविधियों पर रोक के आदेश, इन लोगों की देना होगी जानकारी

Leave Your Comment

2ND FLOOR, RMO HOUSE, STATION ROAD, DEWAS (M.P.) 455001

Opening Hours:

Mon – Fri: 10:00 am – 6:00 pm

City News & Updates

Useful Links

The latest news, articles, and blogs, sent straight to your inbox every month.

Hello Dewas - copyright © 2023. All Rights Reserved