महाकालेश्वर मंदिर अग्निकांड में अंतरिम जांच रिपोर्ट सामने आईं
🔸गर्भगृह में अत्यधिक मात्रा में ज्वलनशील गुलाल को माना दुर्घटना का कारण ,,,
🔸साथ ही दुर्घटना के दौरान एकमात्र निकासी द्वार का 15 मिनिट से अधिक समय तक बंद होना,,
🔸गर्भगृह में अत्यधिक संख्या से पुजारियों और सेवकों का होना,,,
🔸ड्यूटी पर तैनात मंदिर प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी के सौपे गए दायित्वों के पालन में लापरवाही,, ,
🔸सुरक्षा एजेंसी को भी नोटिस जारी किया जाएगा,,,अन्य जिम्मेदारों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी,,,
🔸वही मंदिर प्रशासक का दायित्व मृणाल मीणा को सोपा गया है,,