देवास में फाग यात्रा को लेकर बन रहा माहौल,अयोध्या धाम (जवाहर चौक) से मथुरा धाम (सयाजी द्वार) तक निकलेगी रंगारंग फाग यात्रा,

युवा से लेकर वरिष्ठ तक में उत्साह, सोशल मीडिया पर जनप्रतिनिधि से लेकर समाजसेवी तक दे रहे आमंत्रण

देवास में धीरे-धीरे होली महोत्सव में रंग पंचमी पर निकलने वाली फाग यात्रा में अब दिन पर दिन माहौल बनता जा रहा है। प्रतिवर्ष इसमें संख्या की बढ़ोतरी होने के साथ आमजन का इसके प्रति आकर्षण भी बढ़ रहा है इस बार फिर माहौल बनने लगा है और जनप्रतिनिधि से लेकर समाजसेवी तक आगे आकर सोशल मीडिया पर वीडियो अन्य मैसेज के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं जिससे लग रहा है कि इस बार की फाग यात्रा भी ऐतिहासिक रहेगी। और सामाजिक समरसता मंच के तत्वाधान में पारंपरिक फाग यात्रा इस बार और भव्यता के साथ निकलेगी।यह फाग यात्रा अयोध्या धाम (जवाहर चौक) से सुबह 10.30 बजे, 30 मार्च रंगपंचमी के दिन प्रभु श्री राम जी की आरती के साथ आरंभ होगी। जिसमें विशेष आकर्षण मातृशक्ति द्वारा ब्रज की लठमार होली के साथ रंग गुलाल और पानी के टैंकर द्वारा रंगो की बौछार होगी। श्री राधा कृष्ण जीवंत झांकी,पंजाबी भांगड़ा नृत्य, भगोरिया नृत्य टोली, प्रसिद्ध भजन गायकों द्वारा पूरे यात्रा के समय प्रस्तुति आदि आकर्षण का केंद्र रहेगा। पूरे यात्रा मार्ग में व्यापारी व सामाजिक संगठनों द्वारा जलपान की व्यवस्था की गई है। फाग यात्रा नयापुरा, तुकोगंज रोड, जनता बैंक चौराहा, सुभाष चौक, नावेल्टी चौराहा एमजी रोड होते हुवे श्री मथुरा धाम (सयाजी द्वार) पर श्री कृष्ण लला की आरती के साथ यात्रा का समापन होगा। समापन के बाद अपल्हार कि व्यवस्था भी रहेगी। अत: देवास की सभी धर्म प्रेमी जनता एवं मातृ शक्तियों से अनुरोध हैकि अपने परिवार, इष्टमित्रों सहित सम्मिलित होकर फाग यात्रा को सफल बनाए। उक्त जानकारी संजय शुक्ला ने दी।

Previous देवास में अवैध मदिरा परिवहन पर आबकारी विभाग ने कार्यवाही कर 02 प्रकरण किये दर्ज

Leave Your Comment

2ND FLOOR, RMO HOUSE, STATION ROAD, DEWAS (M.P.) 455001

Opening Hours:

Mon – Fri: 10:00 am – 6:00 pm

City News & Updates

Useful Links

The latest news, articles, and blogs, sent straight to your inbox every month.

Hello Dewas - copyright © 2023. All Rights Reserved