राजोदा रोड स्थित नीरलीप स्पोर्ट्स एंड फिटनेस हब पर हुआ चार दिवसीय देवास बैडमिंटन लीग 2024 का शुभारंभ
देवास। चार दिवसीय देवास बैडमिंटन लीग प्रतियोगिता का शुभारंभ गुरुवार 14 मार्च को राजोदा रोड स्थित नीरलीप स्पोर्ट्स एंड फिटनेस हब पर हुआ। इस लीग में 8 फ्रेंचाइजी है त्यागी थंडर स्मैशर्स, हाई ब्रेसलेट स्ट्राइकर्स, केटीएस वॉरियर्स, देवास हंटर्स, सोनगरा शटलर्स, चौधरी चौंजर्स , राम वॉरियर्स एवं टीम राहुल श्री। लीग का शुभारंभ देवास विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार, मध्य प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव एवं बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के संयुक्त सचिव अनिल चौघले एवं अमरजीत खनूजा के आतिथ्य में संपन्न हुआ । इस अवसर पर देवास बैडमिंटन लीग प्रायोजक रूपेश सोनी, विद्रुम सिंह ठाकुर, फ्रेंचाइजी ओनर भरत विश्वकर्मा, अजय दायमा, अंकित त्यागी, अनुराग पंडित, डॉ महेंद्र सिंह चौहान, लड्डूमल चौधरी, शिवम चौधरी, राजकुमार सिंह ठाकुर, अभय सिंह ठाकुर, मंगल सिंह ठाकुर, वेद प्रकाश ठाकुर, डॉ नितिन कुमार डोर आदि उपस्थित थे। संचालन शीनी सोनी मालू ने किया। आभार अनूप जैन ने माना। गुरुवार को 4 टाई हुए जिसके कुल 28 मैच खेले गए। प्रथम टाई त्यागी थंडर स्मैशर्स के विरूद्ध हाई ब्रेसलेट स्ट्राइकर्स, दूसरी टाई केटीएस वॉरियर्स के विरूद्ध देवास हंटर्स, तीसरी टाई सोनगरा शटलर्स के विरूद्ध चौधरी चौंजर्स एवं चौथी टाई राम वॉरियर्स के विरूद्ध टीम राहुल श्री के बीच खेली गई। प्रथम 4 टाई के पश्चात पूल । की टीम त्यागी थंडर स्मेशर्स के 3 अंक, टीम हाई ब्रेसलेट स्ट्राइकर्स के 4 अंक, टीम केटीएस वॉरियर्स के 4 अंक एवं टीम देवास हंटर्स के 5 अंक हैं । पूल ए की टीम सोनगरा शटलर्स के 2 अंक, टीम चौधरी चौंजर्स के 5 अंक, टीम राहुल श्री के 5 अंक एवं टीम राम वॉरियर्स के 2 अंक हैं।