महाकाल एप की लॉन्चिंग जल्द, भस्म आरती, शीघ्र दर्शन एक क्लिक पर
बाबा महाकाल के भक्त दुनियाभर में हैंदूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं। महाकाल लोक से श्रद्धालु बढ़े हैंहर दिन लाखों भक्त आ रहे हैं। ऐसे में महाकाल मंदिर प्रशासन ने नया उपाय निकाला है। एप के जरिए भक्त अब जल्द महाकाल के दर्शन और भस्म आरती पा सकेंगे।
प्रबंधन समिति जल्द एप लॉन्च करेगी। भक्तों को इससे महाकाल मंदिर से जुड़ी पार्किंग की जानकारी भी मिलगी। एप से ही पता चलेगा मंदिर परिसर में कहां पार्किंग खाली है, जहां कम चार्ज में उन्हें पार्किंग सुविधा मिल सकेगी।
एप का नाम महाकाल एप है। भक्तों को स्मार्ट फोन पर डॉउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा। सर्च ऑप्शन में महाकाल एप, इंग्लिश में लिखना होगाएप पर दी गई जानकारी भरने पर घर बैठे ऑनलाइन दर्शन कर सकेंगे, भस्म आरती का हिस्सा बन सकेंगे। विदेशियों को सबसे ज्यादा फायदा होगा। एप में शीघ्र दर्शन, भस्म आरती और आरती की सुविधा होगीमंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एप मेट्रो ट्रेन स्टेशन जैसे फीचर मिलेंगेमंदिर में फ्लैप बैरियर लगने वाला है, जिसके लिए भक्तों को एंट्री के वक्त बार कोड दिखाना होगा तब फ्लैप बैरियर खुलेगा। यह बैरियर मेट्रो स्टेशन पर लगने वाले बैरियर की तरह ही है, जो भक्त ऑनलाइन एप के जरिए भस्म आरती या दर्शन के लिए बुकिंग कराएंगे, उन्हें इस एप से फ्लैप बैरियर खुलने की सुविधा मिलेगी।