नीरलीप स्पोर्ट्स एंड फिटनेस हब पर चार दिवसीय देवास बैडमिंटन लीग 2024 का आयोजन 14 मार्च से देवास। चार दिवसीय देवास बैडमिंटन लीग प्रतियोगिता का आयोजन 14 से 17 मार्च को राजोदा रोड स्थित नीरलीप स्पोर्ट्स एंड फिटनेस हब पर किया जा रहा है। इस लीग में 8 फ्रेंचाइजी रहेगी जो 96 खिलाडियों को ऑक्शन के जरिए चुनकर अपनी टीम बनाएंगी। देवास बैडमिंटन लीग का ऑक्शन 29 फरवरी को नीरलीप पर हुआ। देवास बैडमिंटन लीग के ऑक्शन में मुख्य अतिथि प्रदीप मिश्रा वन अधिकारी देवास थे। लीग 4 दिवसीय होगा जिसमे 8 फ्रेंचाइजी आपस में मैच खेलकर देवास बैडमिंटन लीग(डीबीएल) चौंपियन बनेगी।
देवास बैडमिंटन लीग के प्रमुख प्रायोजक न्यू मनीरामजी की दुकान एवं टी.आर.एस ट्रैक्टर्स है। देवास बैडमिंटन लीग के 8 फ्रेंचाइजी है मनीष जैन एवं अजय दायमा की देवास हंटर्स, भरत विश्वकर्मा की टीम राहुल श्री, राजकुमार सिंह ठाकुर, अभय सिंह ठाकुर एवं मंगल सिंह ठाकुर की राम वॉरियर्स, डॉ. महेंद्र सिंह सोनगरा की सोनगरा शट्लर्स ,अंकित त्यागी की त्यागी थंडर स्मेशर्स,अनुराग पंडित की हाई ब्रेसलेट स्ट्राइकर्स, लड्डुमल चौधरी एवं शिवम चौधरी की चौधरी चेंजर्स और वेद प्रकाश ठाकुर एवं डॉ नितिन डोर की के टी एस वॉरियर्स। नीरलीप स्पोर्ट्स एंड फिटनेस हब इस तरह के एक अद्वितीय खेल आयोजन अवधारणा के लिए देवास में अग्रणी समूह हैं।