मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के आवेदन नजदीकी सीएससी केन्द्र या एमपी ऑनलाइन पर प्रात: 10 से शाम 6 बजे तक आमंत्रित
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत 25 जुलाई से 20 अगस्त 2023 तक आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है। योजना अंतर्गत 21 से 23 वर्ष तक की विवाहित महिलाएं पात्र है। 23 से 60 वर्ष तक की ऐसी महिलाएं जिनके स्वयं के नाम पर या फिर परिवार के मुखिया के नाम पर ट्रेक्टर पंजीकृत होने के कारण अपात्र होने से आवेदन नही किया था, वो महिलाएं भी आवेदन कर सकती है, शेष शर्ते यथावत रहेगी।
महिला एवं बाल विकास जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सुषमा भदौरिया ने बताया कि आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन रहेगी, जिसका समय प्रात: 10 बजे से शाम 06 बजे तक रहेगा। आवेदन करने से पूर्व महिला का समग्र आईडी एवं आधार का ई-केवायसी सत्यापन नजदीकी सीएससी केन्द्र या एमपी ऑनलाइन पर जाकर करवाये। इसके पश्चात बैंक अकाउन्ट से आधार लिंक करवाकर डीबीटी इनेबल्ड करवाये। उसके पश्चात् अपनी ग्राम पंचायत/वार्ड में जाकर अपना स्वंय का आधार कार्ड, समग्र आईडी एवं मोबाइल नंबर जो महिला के आधार से लिंक हो, को लेकर जाये, वहां पर ऑनलाइन फॉर्म प्रविष्टि पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, वार्ड प्रभारी द्वारा की जायेगी, जिसकी पावती आवेदिका को दी जाएगी। आवेदिका पावती अवश्य प्राप्त करें, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े।