देवास के होली ट्रिनिटी स्कूल को है हिन्दू बच्चों के तिलक लगाने से दिक्कत – प्राचार्य ने माँगी माफ़ी
देवास शहर के होली ट्रिनिटी स्कूल में विगत कुछ दिनों से हिंदू बच्चों को तिलक लगाने और कलावा बांधने से रोका जा रहा था । इसके विरोध स्वरूप आज हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता स्कूल पहुँचे और प्राचार्य से बात की जिस पर प्राचार्य ने माफ़ी मांगी और स्कूल मे सभी बच्चों को स्कूल के अंदर आने पर ख़ुद से तिलक लगाने का आश्वासन दिया । होली ट्रेनिटी स्कूल पहले भी सरस्वती माता की तस्वीर का अपमान करने के कारण विवाद में आ चुका है । स्कूल में ना ही तिरंगा है ना ही कहीं भारत माता की तस्वीर । स्कूल की संरचना भी एक धर्म विशेष की संस्कृति को बढ़ावा देती हुई है दिखाई देती है ।
देखें वीडियो :



