दुनिया भर में काव्य मंचों और टी वी चैनलों पर अपनी कविताओं का जलवा बिखरने वाले देश के मंचीय कवियों का अधिवेशन ‘कवि सम्मेलन समिति’ द्वारा 15 व 16 जून 2023 को जौधपुर के अमरगढ़ रिसॉर्ट पर आयोजित किया गया ।

इसमें कवि कुल की पाँच पीढ़ियों के लगभग 125 से अधिक कवि कवियित्रीयों ने भाग लिया । देवास से कवि शशिकांत यादव व सुरेन्द्र सिंह राजपूत ‘हमसफ़र’ इस अधिवेशन में सम्मलित हुए । दो दिन चले अधिवेशन के विभिन्न सत्रों में विशेषज्ञों द्वारा कवि और काव्य मंचों की अनेकों समस्याओं पर विचार कर समाधान पर प्रकाश डाला ।”कवि सम्मेलन समाज की समस्या और समाधान” विषय पर देवास के लोकप्रिय कवि शशिकांत यादव ने रोचक संस्मरण प्रस्तुत कर सत्र को रोचक बना दिया। दिवंगत कवियों को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए एवं देश के 8 वरिष्ठ कवियों को उनकी महानतम काव्य सेवा हेतु सम्मानित कर उन्हें एक – एक लाख रुपये की राशि के चैक डॉ. कुमार विश्वास जी के “विश्वास ट्रस्ट” द्वारा भेंट किये गए ।

कार्यक्रम में आवास, भोजन, चाय, नाश्ते एवं अन्य व्यवस्था श्री शैलेष लोढ़ा जी द्वारा की गई । कार्यक्रम का संयोजन ‘कवि सम्मेलन समिती’ द्वारा किया गया जिसमें कवि कुल की पाँच पीढ़ियों के लगभग 125 से अधिक कवि / कवयित्रियों ने भाग लिया । जिनमें पद्मश्री सुरेन्द्र शर्मा, श्री अशोक चक्रधर, श्री शिवओम अम्बर, श्री रामेन्द्र मोहन त्रिपाठी, सुश्री एकता शबनम,श्री शैलेष लोढ़ा, डॉ. कुमार विश्वास, सरिता शर्मा जी जैसी अनेकों हस्तियों ने भाग लिया ।

इस भव्य सफ़लतम, सार्थक आयोजन के लिए कवि सम्मेलन समिति को बधाई व शुभकामनाएं ।

रिपोर्ट सुरेन्द्र सिंह राजपूत ‘हमसफ़र’

देवास मध्यप्रदेश

मोब. -9826929480

Previous रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत इंडियन आने वाली ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में युवाओं 200 पदों पर निकली भर्ती

Leave Your Comment

2ND FLOOR, RMO HOUSE, STATION ROAD, DEWAS (M.P.) 455001

Opening Hours:

Mon – Fri: 10:00 am – 6:00 pm

City News & Updates

Useful Links

The latest news, articles, and blogs, sent straight to your inbox every month.

Hello Dewas - copyright © 2023. All Rights Reserved