शिवराज कैबिनेट में हुए महत्वपूर्ण विमर्श एवं मंजूर प्रस्तावों की जानकारी :-
- ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को ₹32 हजार प्रति हेक्टेयर के हिसाब से फसलों के नुकसान की राशि दी जाएगी।
- बोरवेल, कुएं और बावड़ी खुले हुए पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्णय।
- प्रदेश में 2 हजार 600 शराब दुकानों में चल रहे अहाते बंद हो चुके हैं।
- मंदिर और स्कूलों के 100 मीटर के दायरे में आने वाली लगभग 232 शराब दुकानें भी हटा दी गई हैं।
- सीएम ने प्रभारी मंत्रीगणों को दिए अपने-अपने जिलों में गेहूं उपार्ज केंद्रों की व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश।
- सीएम ने बारिश और ओलावृष्टि से चमक खोने वाला या पतला गेहूं भी किसानों से खरीदने के निर्देश दिए हैं।
- सीएम शिवराज ने कहा है कि बारिश और ओला प्रभावित क्षेत्र के किसानों को फसल बीमा की राशि भी दिलाई जाएगी ।
- प्रदेश में ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ को लेकर बहनों में काफी उत्साह है। अब तक 47 लाख 94 हजार बहनों के हो चुके रजिस्ट्रेशन ।

