स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया में कोच के विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से भारतीय खेल प्राधिकरण में कोच के कुल 152 पद भरे जाएंगे। इसके तहत कोच, सीनियर कोच, चीफ कोच और हाई परफॉर्मेंस कोच की वैकेंसी भरी जाएंगी। इन पदों पर आवेदन करने के लिए स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।
वैकेंसी डिटेल्स :-
हाई परफॉर्मेंस कोच – 25 पद
चीफ कोच – 49 पद
सीनियर कोच – 34 पद
कोच – 44 पद
कुल पद – 152
क्वालिफिकेशन :- ओलंपिक में मेडल विनर/वर्ल्ड चैंपियनशिप/दो बार ओलंपिक खेलों में प्रतिभाग/पैरालिंपिक और इंटरनेशनल इवेंट/द्रोणाचार्य अवार्ड और कोचिंग में साई, NSNI/ से डिप्लोमा प्राप्त उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
सैलरी :- मोटे तौर पर हर पद के लिए अधिकतम सैलरी एक लाख से अधिक है। वहीं हाई परफॉर्मेंस कोच के लिए सैलरी दो लाख रुपये से ज्यादा है।
एज लिमिट :- हाई परफॉर्मेंस कोच/चीफ कोच- अधिकतम उम्र 60 साल
सीनियर कोच- अधिकतम उम्र 50 साल
कोच- अधिकतम उम्र 45 साल
ऐसे करें आवेदन :- अप्लाई करने के बाद एप्लीकेशन की कॉपी और साथ में सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स लगाकर इस पते पर 03 मार्च 2023 के पहले भेज दें। ऐसा करने के लिए साई का पता है – उप निदेशक (कोचिंग), भारतीय खेल प्राधिकरण, प्रधान कार्यालय, गेट नंबर 10 (पूर्वी गेट), जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, लोधी रोड, नई दिल्ली – 110003
