प्रभारी अधिकारी खनिज ने बताया कि रेत तथा अन्य खनिजों से भरे हुए वाहनों के लिए देवास-भोपाल हाइवे पर स्थित जानडियर फेक्ट्री के पास से ग्राम जेतपुरा की काकड़ पर पितावली की तरफ जाने वाले मार्ग पर वाहनों को खड़ा करने के लिए स्थान नियत किया गया है।
इस संबंध में संबधित वाहन मालिकों के साथ बैठक आयोजित कर वाहन मालिकों को जानकारी दी गई है। वाहन मालिकों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया है कि वे अपने वाहन प्रशासन द्वारा निर्धारित स्थान पर ही खड़े करे।सभी वाहन मालिकों को 10 फरवरी तक की मोहलत दी गयी है, इसके पश्चात कोई वाहन रेत या अन्य खनिज से भरे शहर में कही भी तथा देवास-उज्जैन बायपास पर खड़े करेंगे तो उन पर सख्त वैधानिक कार्यवाही की जायेंगी, जिसके जिम्मेदार वाहन मालिक स्वयं होंगे।देवास में मुख्य रूप से रेत तथा अन्य खनिजों से भरे हुए वाहन उज्जैन-देवास बायपास पर तथा भोपाल चौराहे से गोल्डन चौराहे पर सड़क किनारे खड़े किये जा रहे है, जिससे कभी भी दुर्घटना घटित हो सकती है तथा उनसे सड़क तथा सोल्डर भी डेमेज हो रहे है।