जिले में नि:शुल्क कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण के लिए दिव्यांगजन शिविर में आवश्यक दस्तावेज लेकर आये और शिविर का लाभ उठाये
———
जिले में दिव्यांगजनों के लिए 02 से 10 जनवरी तक आयोजित होंगे विशेष शिविर
———–
देवास जिले में दिव्यांगजनों को नि:शुल्क कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए एडीआईपी योजनान्तर्गत विशेष परीक्षण/चिन्हांकन शिविरों का आयोजन किया जायेगा। जिले में विशेष शिविर जनपद पंचायत परिसर टोंकखुर्द में 02 जनवरी, उत्कृष्ट स्कूल सोनकच्छ में 03 जनवरी, उत्कृष्ट स्कूल खातेगांव में 05 जनवरी, उत्कृष्ट स्कूल बागली में 06 जनवरी, सामुदायिक भवन उदयनगर में 07 जनवरी, उत्कृष्ट स्कूल कन्नौद में 08 जनवरी तथा केपी कॉलेज देवास में 09, 10 जनवरी को आयोजित होंगे। कलेक्टर श्री गुप्ता ने सभी संबंधित अधिकारियों को शिविर के संबंध में आवश्यक तैयारियां के निर्देश दिये है।
दिव्यांगजन शिविर में जिले के अधिकृत चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी किया गया 40 प्रतिशत दिव्यांगता प्रमाण-पत्र एवं यूडीआईकार्ड, अधिकृत अधिकारी द्वारा जारी किया गया आय का प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, तीन पासपोर्ट साईज फोटो जिसमें दिव्यांगता प्रदर्शित हो साथ लेकर आये।
कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने शिविरों के आयोजन के लिए संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को नोडल अधिकारी तथा संबंधित क्षेत्र के समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी बनाया है। शिविर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के मार्गदर्शन में आयोजित होंगे।