देवास में छात्र-छात्राओं की आवागमन की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए नगर पालिक निगम देवास द्वारा संचालित सूत्र सेवा बसें भोपाल चौराहे से साइंस कॉलेज मेंढकी धाकड़ तक चलेगी।
छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए प्रातः 10 बजे से शाम 06 बजे तक नगर पालिक निगम देवास/ देवास सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड देवास द्वारा 6 नई बसें संचालित की जाएगी। दैनिक रूप से आने जाने के लिए परिवहन विभाग द्वारा निर्धारित किराए पर छात्र-छात्राओं को सुविधा प्राप्त होगी।
मासिक पास की भी व्यवस्था रखी गई है। छात्र-छात्राएं यदि मासिक पास की सुविधा लेना चाहते हैं तो सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। छात्र-छात्राओं के बस पास प्राचार्य के उपरांत देवास सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड कार्यालय द्वारा जारी किए जाएंगे।

