जिला रोजगार अधिकारी देवास ने बताया कि अग्निपथ योजनांतर्गत भारतीय वायु सेना द्वारा पुरूष एवं महिला उम्मीदवारों के लिये अग्निवीर पुरूष एवं महिला अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है।
जिसके लिये आवेदन करने की अन्तिम तारीख 23 नवम्बर 2022 है। ऐसे युवा जिनका जन्म 27 जून 2002 से 27 दिसम्बर 2005 के मध्य हुआ है आवेदन करने के लिये पात्र है। इच्छुक उम्मीदवार भारतीय सेना की अधिकारिक वेबसाइट
www.agnipathvayu.cdac.in पर अपना पंजीकरण 23 नवम्बर तक करा सकते है । शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी भारतीय वायु सेना भर्ती की वेबसाइड से प्राप्त की जा सकती है। संबंधित लिंक एम.पी. रोजगार पोर्टल पर भी उपलब्ध है।
