देवास जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 21 नवंबर को महा अभियान चलाया जाएगा।
कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने निर्देशित किया है कि समस्त सी.एच.ओ. समस्त वी.एल. ई . एवं समस्त ग्राम रोजगार सहायक अपने – अपने आवंटित केन्द्र पर प्रातः 08:00 बजे अनिवार्यतः उपस्थित हो कर आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करें । साथ ही समस्त आंगनवाडी कार्यकर्ता ए.एन. एम . एवं आशा कार्यकर्ता मोबिलाईजेशन का कार्य करेगें । समस्त बी.एम.ओ. समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी , सी.डी.पी.ओ. , सी.एम.ओ. अपने अपने क्षेत्र में भ्रमण करेगें एवं प्रतिघंटे की प्रगति से जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम को अवगत करावें ।

