मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर 01 से 07 नवम्बर तक जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है।
इसी क्रम में मल्हार स्मृति मंदिर देवास में जिलास्तरीय रोजगार मेले का आयोजन 04 नवंबर को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 03 बजे तक होगा। कलेक्टर श्री चन्द्रमौली शुक्ला ने जिला स्तरीय #रोजगार_मेले के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को दायित्व भी सौंपे है। रोजगार मेले में लगभग एक हजार युवाओं को नोकरी देने का लक्ष्य रखा गया है। मेले में देवास और इन्दौर की निजी कम्पनियों द्वारा भाग लिया जायेगा।इच्छुक आवेदक रोजगार मेले में अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्रों के साथ उपस्थित हो सकते है।

