अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी देवास ने बताया कि आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए जिले में अस्थाई आतिशबाजी की दुकानों के लिए आवेदन ऑनलाइन https://services.mp.gov.in/eservice/ के माध्यम से 14 अक्टूबर तक आवेदन प्राप्त किये जा रहा है। पूर्ण भरें आवेदन पत्रों पर ही विचार किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि 05 अक्टूबर से 06 नवम्बर तक के मध्य में निश्चित अवधि के नियमानुसार अस्थाई आतिशबाजी लायसेंस प्रदान किये जायेगें।

