कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला के मार्गदर्शन में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला देवास के माध्यम से विकासखंड स्तरीय रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है।
रोजगार मेले सोनकच्छ, टोंकखुर्द एवं देवास में आयोजित होंगे। कलेक्टर श्री शुक्ला ने जिले के युवाओं से आग्रह किया कि इन विकासखं स्तरीय रोजगार मेलों से अधिक से अधिक भाग लेकर मेलों का लाभ लेंवे।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रकाशसिंह चौहान ने बताया कि रोजगार मेले दिनांक 25 अगस्त को विकासखंड टोंकखुर्द में, 26 अगस्त को विकासखंड सोनकच्छ में एवं दि. 27 अगस्त को विकासखंड देवास में आयोजित होगा। इन मेलों में स्थानीय एवं इंदौर, भोपाल, बुधनी, गुजरात की प्रतिष्ठित औद्योगिक कंपनियों हेतु मशीन ऑपरेटर सिक्योरिटी गार्ड हेल्पर आदि पदों के लिए बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। प्रक्रिया के तहत कंपनियों द्वारा कम से कम 8वीं कक्षा उत्तीर्ण 18 वर्ष से 25 वर्ष तक के बेरोजगार युवाओं को साक्षात्कार के माध्यम से चयन कर युवाओं को कंपनी में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
सीईओ जिला पंचायत श्री चौहान ने बताया कि आजीविका मिशन में महिलाओं के सामाजिक आर्थिक सशक्तिकरण के साथ-साथ उनके परिवार के युवाओं के लिये रोजगार एवं स्वरोजगार हेतु भी निरंतर कार्य किया जा रहा है एवं इस प्रकार के रोजगार मेलों का भी निरंतर आयोजन किया जाता है।