प्रदेश में 5 वर्ष, 10 वर्ष एवं 16 वर्ष उम्र के किशोर बालक / बालिकाओं को टिटनस एवं अडल्ट डिप्थीरिया से बचाव हेतु दिनांक 16 से 31 अगस्त तक डी.पी.टी./ टी.डी. टीकाकरण अभियान आयोजित किया जा रहा है।
देवास जिले में कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला के मार्गदर्शन में दिनांक 16 से 31 अगस्त तक डी.पी.टी./ टी.डी. टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम.पी.शर्मा ने बताया कि टेटनस और अडल्ट डिप्थीरिया दो जानलेवा बिमारियां हैं। इसके लिए टीडी वैक्सीन टेटनस और डिप्थीरिया जैसे संक्रामक रोगों से बचाव करता है। टिटनेस एक गंभीर बैक्टीरियल बीमारी है, जिसका संक्रमण घाव के माध्यम से शरीर में प्रवेश करता है। टेटनस के कारण मांसपेशियों में दर्द एवं संकुचन रहता है, खासकर जबड़े और गर्दन में डिप्थीरिया उग्र संक्रामक रोग है, जिसका संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। डिप्थीरिया से सांस लेने में कठिनाई, हृदय गति रुकना, लकवा और यहां तक कि मृत्यु भी हो सकती है। यह बीमारियां शीघ्र उपचार न करने पर घातक भी हो सकती है।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ सुनिल तिवारी ने बताया कि देवास जिले में 5 वर्ष को डीपीटी का टीका एवं 10 और 16 वर्ष की आयु के सभी किशोर/किशोरियो को टीडी का टीका स्कूल जाने वाले बच्चों में, कक्षा 1, 5 और कक्षा 10 के छात्र /छात्राएं को निःशुल्क टीके लगायें जावेंगे। शासकीय और अशासकीय स्कूलों विद्यालयों में डी.पी.टी./टी.डी. के सत्र दिनांक 16 से 31 अगस्त तक सप्ताह में 4 दिन मंगलवार एवं शुक्रवार को छोड़कर आयोजित होंगे। दिनांक 01 से 15 सितंबर तक मॉपअप चरण अन्तर्गत स्कूलों में अपंजीकृत और शालात्यागी बच्चो का टीकाकरण आंगनवाड़ी केन्द्रों एवं चिन्हित स्थलों पर सत्रों का आयोजन कर टीकाकरण किया जावेगा। अभियान के दौरान लगभग 75 हजार बच्चों को टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
