देवास में शंकरगढ़ पहाड़ी पर ‘पंच-ज‘ अभियान के अंतर्गत सेंट्रल इंडिया अकादमी के विद्यार्थियों ने किया पौधा रोपण।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास ने जल, जमीन, नदियों को प्रदूषित होने से बचाने का दिया संदेश ।
मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष देवास श्री प्रभात कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में ‘पंच-ज‘ अभियान के अंतर्गत पर्यावरण को संरक्षित रखने के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास एवं सेंट्रल इंडिया एकेडमी स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा शंकरगढ़ पहाड़ी पर 200 पौधों का रोपण किया गया।
पौधा रोपण कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश श्री विष्णु कुमार सोनी ने पौधा रोपण का महत्व बताते हुए बताया कि मानव जीवन के लिए प्राण वायु, आक्सीजन की आवश्यकता होती है, जो हमें वृक्षों द्वारा ही प्राप्त होती है। मनुष्य का जीवन और प्राकृतिक वातावरण एक-दूसरे के पूरक है। इसके बिना जीवन संभव नही है, इसलिए हमें अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर प्रकृति हो सहज अनावरण में संधारित करने का दायित्व भी दिया गया है।
कार्यक्रम में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जिला न्यायाधीश श्रीमती निहारिका सिंह ने ‘पंच-ज’ अभियान के अंतर्गत जल, जंगल, जमीन एवं जन को संरक्षित एवं सवंर्धित रखने एवं छात्रों को जल, जमीन, नदियों को प्रदूषित होने से बचाने का भी संदेश दिया। प्लास्टिक का उपयोग नही करने और कपड़े के थैले का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया।
सेंट्रल इंडिया एकेडमी स्कूल के छात्रों द्वारा पर्यावरण संरक्षण से संबंधित रंगीन पोस्टर एवं बैनर द्वारा पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। दो छात्रों ने पर्यावरण के प्रति अपने भाव व्यक्त किए। छात्रों के माध्यम से उत्साह पूर्वक वृक्षारोपण किया गया। एवं शंकरगढ़ पहाड़ी पर छात्रों ने ट्रेकिंग का भी लुत्फ उठाया। इस दौरान सेंट्रल इंडिया एकेडमी स्कूल के प्राचार्य श्री अभ्युदेय सिंह, शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं, वन विभाग के अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित थे।