देवास। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नीरलीप के माननीय सदस्य , फैमिली फिजिशियन एवं आरोग्य भारती जिला देवास के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ एन.पी. दुबे के मार्ग निर्देशन में नीरलीप स्पोर्ट्स एंड फिटनेस हब में योग किया गया। डॉ. दुबे ने अपने उदबोधन में योग से होने वाले शारीरिक एवं मानसिक लाभ के बारे में समझाया एवं बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को विश्व में 21 जून 2015 को मान्यता दिलाई तभी से प्रतिवर्ष 21 जून को सम्पूर्ण विश्व योग दिवस मनाया जाता है।
यह भारत के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है कि प्रधानमंत्री मोदी ने पुन: भारत को विश्व एवं योग गुरु के रूप में स्थापित किया । डॉ. दुबे ने बताया 21 जून को ही योग दिवस इसलिए मनाया जाता है कि इस दिन को ग्रीष्म संक्रांति भी कहा जाता है इसके बाद सूर्य दक्षिणायन होता है भारतीय परंपरानुसार आध्यात्मिक सिद्धियां प्राप्त करने हेतु यह समय फायदेमंद है और योग ही स्वस्थ तन और मन का आधार है ,करे योग रहे निरोग ,सुबह हो या शाम रोज कीजिए योग निकट ना आएगा आपके कोई रोग, एवं उचित आहार विहार के बारे में भी जानकारी दी। नीरलीप के वरिष्ठ सदस्य एवं चिकित्सक डॉ संजीव शर्मा ने योग से संबंधित सारगर्भित जानकारी दी एवं आयोजन का संचालन किया। इस अवसर पर संजय जैन, दिलीप हिंदुजा, राकेश अरोरा एवं सभी नीरलीप सदस्य उपस्थित रहे । आयोजन हेतु नीरलीप जिम ट्रेनर विजय कुशवाह एवं सुमीत कुशवाह का योगदान सराहनीय रहा। अंत में आभार रोहित अग्रवाल ने माना।