देवास को परिवहन के क्षेत्र में एक नई सौगात प्राप्त हुई है।
जानकारी देते हुए नगर निगम पीआरओ उमेश चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया की देवास विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार ने बताया की बहुप्रतीक्षित नए बस स्टैंड की पूर्ण स्वीकृति मध्यप्रदेश शासन से देवास को मिल चुकी है। इसके लिए टेंडर आमंत्रित किये जाने हेतु निविदा जारी की जा चुकी है। नया बस स्टैंड 6 करोड़ की लागत से भोपाल बाईपास पर निर्धारित स्थान पर आकार लेगा। नया बस स्टैंड बायपास पर बनने से शहर में ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिलेगी जो शहर को एक बड़ी समस्याओं में से एक है।
जानकारी अनुसार याेजना के तहत नया बस स्टैंड देवास बायपास पर जिला जेल के पास खाली पड़ी सरकारी जमीन पर बनेगा। नया बस स्टैंड सर्वसुविधायुक्त हाेगा। यहा तमाम आधुनिक सुविधाएं रहेंगी। कमर्शियल दुकानें भी बनाई जाएगी। बसाें की पार्किंग के लिए पार्किंग स्थल का निर्माण हाेगा। बस ड्राइवर और कंडक्टराें के ठहरने के लिए भी कक्ष बनाए जाएंगे।बायपास पर बस स्टैंड का मंजूर होना शहर के लिए एक बड़ी साैगात है। यह मांग लंबे समय से की जा रही थी। वहीं, शहर के बीचाें-बीच बस स्टैंड हाेने से एबी राेड पर ट्रैफिक का बहुत दवाब रहता है। बायपास पर बस स्टैंड बनने से एक ओर एबी राेड पर ट्रैफिक का दबाव कम हाेगा, वहीं शहर के लाेगाें काे अंतरराज्यीय बसाें की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।