————-
खेल प्रशिक्षण शिविर के संबंध में सीईओ जिला पंचायत श्री चौहान की अध्यक्षता में बैठक आयोजित ————-
कलेक्टर श्री चन्द्रमौली शुक्ला के मार्गदर्शन में खेल और युवा कल्याण विभाग देवास द्वारा खेल प्रतिभा को तराशने के उद्देश्य से जिला खेल संघ/संस्थाओं/शिक्षा विभागीय सहयोग से ग्रीष्मकाल के सदुपयोग के साथ ‘‘टैलेन्ट सर्च’’ के लिए जिला मुख्यालय एवं विकासखण्ड मुख्यालयों पर खेल प्रशिक्षण शिविर 15 जून तक जारी आयोजित किये जा रहे है।
खेल प्रशिक्षण शिविर के संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रकाश सिंह चौहान की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में बैठक आयोजित हुई। बैठक में शिक्षा विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, खेल संघ संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री चौहान ने निर्देश दिये कि अधिकतम प्रतिभागिता व प्रतिभा खोज के अतिरिक्त परिणामोत्पादक पद्धति से सरोकार रखा जाये क्योंकि कोरोना महामारी में बच्चे घरों में बंद कर रह गयें थे और अब बहुत कुछ करना चाहते है। बैठक में बताया कि प्रशिक्षणार्थी अपना रजिस्ट्रेशन संबंधित मैदानों पर 25 मई तक करा सकते हैं। शहरी क्षेत्र में कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम विकास नगर (बैडमिंटन, बास्केटबॉल, सॉफ्टबॉल, एथलेटिक्स, टेबल टेनिस, क्रिकेट, हैण्डबॉल, तैराकी) तथा श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्टेडियम भोपाल चौराहा (हॉकी, वॉलीवॉल, कराते, जूड़ो, बॉक्सिंग) स्पोर्ट्स पार्क मधुमिलन चौराहा (रग्बी, पेंचक सिलाट,साफ्ट टेनिस, कुश्ती, जूड़ो कराते), जिला पुलिस लाईन (फुटबॉल,एथलेटिक्स,योग,क्रिकेट) के साथ ही विकासखण्ड मुख्यालय पर स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल पर प्रचलित खेलों के प्रशिक्षण शिविर संचालित रहेंगे।

जिला पंचायत सीईओ श्री चौहान ने कहा कि स्कूल व उच्च शिक्षा विभाग से खेल गतिविधियां जारी रखे। आदिवासी अंचल में कबड्डी व मनोरंजक सामुदायिक ’’टेली गेम्स’’ खेलों के प्रसार पर बल दिया जाये। बैठक में बताया गया कि महिलाओं में आत्मरक्षा जागरूकता के लिये जिला मुख्यालय (कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम विकास नगर में प्रशिक्षण प्रवीण ढोबले 9826836181, श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्टेडियम भोपाल चौराहा आतीश माली 9630881621), विकासखण्ड कन्नौद (पूजा उइके कराते प्रशिक्षक) व खातेगांव मॉडल स्कूल (मलखंब-प्रशिक्षक बालकृष्ण यादव 9893021653, कुश्ती-योगेश जाणी 9926418205) मैदानों पर विशेष रूप से प्रशिक्षण एवं मैदानों पर चिकित्सा, पेयजल व स्वच्छता का ध्यान रखा जाए।
अधिक जानकारी के लिए कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम विकास नगर देवास में जिला खेल प्रशिक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह ठाकुर (बास्केटबॉल) एवं सुश्री जया सिंह बघेल (व्हालीबॉल) मोबाईल नम्बर 7724942613 एवं विकासखण्ड मुख्यालय पर ग्रामीण युवा समन्वयक विकासखण्ड सोनकच्छ (जावेद पठान 9229438068) विकासखण्ड देवास (युनूस खान मोबाईल नम्बर 9827366569) विकासखण्ड बागली रेणु सिंह, विकासखण्ड कन्नौद (कमल सोंलकी मोबाईल नम्बर 9936737967) विकासखण्ड टोंकखुर्द कु. निधि राणा तथा विकासखण्ड खातेगांव कु. रीमा बछानिया मोबाईल नम्बर 9669795391 पर संपर्क कर सकते हैं।
