प्राचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था देवास ने बताया कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था देवास में 12 मई को प्रातः 10 से प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है।
आवेदक प्लेसमेंट ड्राइव में भाग लेने के लिए लिंक https://forms.gle/YK16quZK8gRj197KA पर रजिस्ट्रेशन करें। प्लेसमेंट ड्राइव में मध्यप्रदेश के किसी भी शासकीय/प्राइवेट आईटीआई के उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी सम्मलित हो सकते है। मानदेय प्रतिष्ठानों के अनुसार 8 हजार से 15 हजार रूपय तक होगा। आवेदक का पास आउट वर्ष 2016 से 2022 होना तथा उम्र 18 से 28 वर्ष बीच होना अनिवार्य है।

