देवास 13 अप्रैल 2022/ प्राचार्य, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था देवास में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में दिनांक 21 अप्रैल 2022 को समय प्रातः 10:00 बजे से अप्रेंन्टिस मेले का आयोजन किया जा रहा है।
इस कैंपस में मध्यप्रदेश के किसी भी शासकीय/प्राइवेट आईटीआई के उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी सम्मलित हो सकते है। मानदेय प्रतिष्ठानों के अनुसार 8050 रुपए से 12000 रुपए तक रहेगा। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन पंजीयन लिंक https://forms.gle/nwHQJC4TnSkPrj1x5 के माध्यम से कर सकते हैं।
मेले में सम्मलित होने के यह रहेगा जरूरी :-
मेले में महिला एवं पुरूष दोनों शामिल हो सकेंगे। जिनकी आयु सीमा 18 से 28 वर्ष रहेगी। उनका पास आउट वर्ष 2016-2022 रहेगा। तथा जॉक की लोकेश देवास रहेगी।
उन्होंने बताया कि योग्यता प्रतिष्ठान के अनुसार होगी, जिसमें आईटीआई (फिल्टर, मैकेनिस्ट, टर्नर, वेल्डर, एमएमवी, ड्रॉफ्टसमेन मैकेनिकल, इलेक्ट्रीशियन, बीएससी केमेस्ट्री, एमसी माइक्रोबॉयोलॉजी) शामिल हैं।अप्रेंटिसमेले में सम्मलित होने वाले प्रतिष्ठान

· V E COMMERCIAL VEHICLES LIMITED · LINAMAR INDIA PVT LTD DEWAS