देवास/ नगर निगम द्वारा करदाताओ की सुविधाओ हेतु 31 मार्च 2022 तक संपत्तिकर, जलकर की बकाया राशि जमा कराने पर करेा पर लगने वाले अधिभार (सरचार्ज) मे छूट प्रदान की जा रही है तथा संपत्तिकर व जलकर की बकाया राशि एक मुश्त जमा कराने पर ईनामी योजन मैं सम्मिलित होकर 101 पुरस्कारों को लक्की ड्रा के माध्यम से पुरस्कार जीतने का अवसर भी 31 मार्च तक रखा गया है।
ईनामी लक्की ड्रा मे चयनित होने वाले करदाताओ को इनामी लक्की ड्राॅ में प्रथम पुरस्कार एक इलेक्ट्रानिक स्कूटर, द्वितीय पुरस्कार 5 एलईडी टीवी, तृतीय पुरस्कार 10 मोबाइल टेबलेट, चतुर्थ पुरस्कार 15 साइकिल, पांचवां पुरस्कार 20 स्मार्ट वॉच, छठवां पुरस्कार 25 मिक्सर, सातवां पुरस्कार 25 वाटर प्यूरीफायर रखे गए है जो प्राप्त कर सकते हैं! आयुक्त विशालसिह चौहान ने करदाताओ से अपील की है कि वे वित्तीय वर्ष की समाप्ति के पूर्व 31 मार्च तक अपने संपत्तिकर व जलकर की बकाया राशि एक मुश्त जमा कराकर मिल रही छूट का लाभ उठावें तथा ईनामी लक्की ड्रा मे चयनित होकर पुरस्कार भी पायें।