स्वराज 75 अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत 23 मार्च को भगत सिंह , राजगुरु, सुखदेव जी के बलिदान दिवस पर मेंढकी रोड देवास पर व्याख्यान का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

इस अवसर पर चोराहे का नामकरण भारतमाता चौराहा के रूप में किया गया। कार्यक्रम में के अतिथि कैलाश चन्दावत(जिला संघ चालक जिला देवास-शाजापुर) ,शहीद रामचंद्र ऐरवाल के पिता आत्माराम ऐरवाल मंचासीन रहे। उक्त कार्यक्रम के मुख्यवक्ता कपिलसिंह पंवार थे। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा भारतमाता कि पूजा एवं. शहिदों के चित्रों पर माल्यार्पण किया तथा भारतमाता के प्रतीक का अनावरण किया । मुख्य वक्ता कपिल सिंह पवार ने उपस्थित प्रबुद्धजनो, क्षेत्रवासी, मातृशक्ति एवं आमजन को अमर शहीदों जीवन का चरित्र चित्रण करते हुए उनके आदर्शों व देशभक्ति को आत्मसात करने का आव्हान करते हुए सम्बोधित किया। साथ ही उन्होंने कहा कि आज से इस चौराहे का नाम भारतमाता चौराहा के नाम से जाना जाएगा ऐसा उपस्थित समाजजनों से आग्रह किया। उक्त जानकारी स्वराज 75 अमृत महोत्सव के जिला संयोजक ओमप्रकाश जगावत एवं सह संयोजक सुदेश सांगते ने दी। कार्यक्रम के अंत में भारतमाता की आरती की गई।

Previous बैंक ऑफ बड़ौदा में ग्रेजुएट अभ्यर्थियों के लिए 105 पदों पर निकली भर्तियां

Leave Your Comment

2ND FLOOR, RMO HOUSE, STATION ROAD, DEWAS (M.P.) 455001

Opening Hours:

Mon – Fri: 10:00 am – 6:00 pm

City News & Updates

Useful Links

The latest news, articles, and blogs, sent straight to your inbox every month.

Hello Dewas - copyright © 2023. All Rights Reserved