———
अपर कलेक्टर श्री महेन्द्र सिंह कवचे की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी लंबित पत्र के निराकरण की प्रगति तथा अंतरविभागीय समन्वय से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में सम्पन्न हुई।
बैठक में एसडीएम श्री प्रदीप सोनी सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे। समय-सीमा बैठक में विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी वर्चुअल शामिल हुए।
बैठक अपर कलेक्टर श्री कवचे ने कहा कि 23 मार्च से जिले में 12 से 14 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन कार्य शुरू होगा। स्वास्थ्य विभाग वैक्सीनेशन के संबंध में सभी आवश्यक तैयारियां कर लें। शिक्षा विभाग स्कूलों की लिस्ट स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराये। देवास जिले में 7 सीएम राइज स्कूल बनने है, स्कूलों के लिए जमीन का सीमांकन कार्य एक सप्ताह में कर लें। बैठक में अपर कलेक्टर श्री कवचे ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि आरसीएमएस पर 31 मार्च तक 06 से पुराना कोई प्रकरण लंबित नहीं होना चाहिए। मार्च माह में आरसीएमएस पर लम्बित प्रकरणों को सीआर में लिखा जायेगा। सीमांकन, नामांतरण, बंटवारा कार्य समय-सीमा में करें। राजस्व वसूली का लक्ष्य पूर्ण करें। शासकीय भूमि पर कब्जा संबंधित शिकायतों का निराकरण शीघ्र करें। अपर कलेक्टर श्री कवचे ने कहा कि उपार्जन कार्य संबंधित सभी विभाग आवश्यक तैयारी समय रहते कर लें। बैठक में सीएम किसान सत्यापन कार्य की समीक्षा की गई।

अपर कलेक्टर श्री कवचे ने सीएम हेल्पलाइन पर लम्बित शिकायतों की विभाग वार समीक्षा की। बैठक में बताया गया कि इस माह सीएम हेल्पलाइन पर शिकायतों के निराकरण में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग प्रदेश में प्रथम स्थान और महिला बाल विकास विभाग प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहा। अपर कलेक्टर श्री कवचे ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का एल-1 पर ही निराकरण करें तथा शिकायतें एल-02 पर ना पहुंचे, इसका विशेष ध्यान रखे। सभी शिकायतें शत-प्रतिशत निराकृत हों, कोई भी शिकायत अनअटेंडेंट नहीं रहे। लम्बित शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता से संतुष्टि पूर्वक करें। अपर कलेक्टर श्री कवचे ने निर्देश दिये कि 100 दिवस से अधिक लम्बित शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता से संतुष्टि पूर्वक करें। समय-सीमा संबंधी प्रकरणों को शीघ्र निराकृत करें। उन्होंने समाधान ऑनलाइन शिकायतों की समीक्षा की और शिकायतों के निराकरण के निर्देश दिये। सीपी ग्राम पोर्टल पर लम्बित शिकायतों का निराकरण करें।