ग्रामीण क्षेत्र में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले ऐसे बेरोजगार युवा/युवतिया जिनकी आयु 20 से 35 वर्ष के बीच हो उनके स्वरोजगार के लिए जिला मुख्यालय पर शासन द्वारा स्थापित एवं बैंक ऑफ इंडि़या द्वारा संचालित प्रशिक्षण केंद्र आरसेटी द्वारा कम्प्यूटर टेली/अकाऊटिंग के प्रशिक्षण के लिए निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण के लिए आवेदन 20 मार्च तक आमंत्रित है। प्रशिक्षण में वाणिजय विषय के ज्ञान प्राप्त युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
25 मार्च तक साक्षात्कार कर अंतिम 30 का चयन किया जाएगा। युवक/युवतियां अपना पंजीयन उज्जैन रोड स्थित पुराना आर.टी.ओ. भवन पर करवा सकते है।
