देवास। माँ गंगा जनकल्याण समिति के महंत कमलपुरी गोस्वामी गंगा पुत्र ने बताया कि सर्वे भवंतु सुखिन: सर्वे सन्तु निरामया के उद्देश्य को लेकर पुलिस ग्राउंड दहशहरा मैदान पर 9 से 15 अप्रेल तक समिति द्वारा 11 कुंडीय शिव शक्ति महायज्ञ एवं विश्व विख्यात आध्यात्मिक प्रवक्ता जया किशोरी के श्रीमुख से श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा।
महायज्ञ का आयोजन यज्ञाचार्य पं. दिनेश शास्त्री एवं गणेश मंदिर नागदा, माँ तुलजा भवानी एवं माँ चामुण्डा माता मंदिर, खेड़ापति मंदिर, शनि मंदिर, बिलावली महाकाल मंदिर तथा बांगर दत्त मंदिर के प्रमुख पुजारियों के सानिध्य में होगा साथ ही सर्वसमाज का निशुल्क सामूहिक विवाह 15 अप्रेल को होगा। सामूहिक विवाह के लिए आवास नगर मेनगेट स्थित समिति के कार्यालय पर संपर्क कर सकते हैं। उक्त सभी आयोजन केवडेश्वर धाम के महामंडलेश्वर 1008 महंत धर्मेन्द्रपुरीजी महाराज के सानिध्य में होंगे। समिति संरक्षक देवास महाराज विक्रमसिंह पवार रहेंगे। आयोजन की अध्यक्षता शहीद सीडीएस विपिन रावत के गुरू रिटा. कर्नल मनोज बर्मन करेंगे। समिति ने सनातन धर्मप्रेमी जनता से अपील की है कि उक्त आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में पधार कर धर्मलाभ लें। यह आपका अपना आयोजन हैं।
