देवास शहर के आम नागरिकों से अपील आज श्याम म्यूजिकल बैंड का आनंद लें और शंकरगढ़ पहाड़ी को पर्यटन के क्षेत्र में पहचान बनाने के लिए सहयोग दें 16 मार्च को मुंबई की सुप्रसिद्ध बॉलीवुड गायिका आकांक्षा शर्मा के द्वारा 7:00 से 10:00 बजे तक सुगम संगीत की प्रस्तुति शंकरगढ़ पहाड़ी पर रहेगी शहर के आम नागरिकों से अपील है ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधार कर आयोजन को सफल बनाने में सहयोग दें आम नागरिकों को पहाड़ी पर जाने हेतु सशुल्क सिटी बस उपलब्ध रहेगी मुख्य बस स्टैंड ‘विकास नगर चौराहे” से और बालगढ़ मॉडल स्कूल चौराहे से
