देवास/ 12 मार्च को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत मे नगर निगम संबंधि बकाया संपत्तिकर,जलकर का भुगतान कर नियम अनुसार छूट का लाभ लें।
आयोजित लोक अदालत मे संपत्तिकर, जलकर पर लगने वाले अधिभार मे नियम अनुसार छूट का लाभ दिया जावेगा। इसी प्रकार संपत्तिकर, जलकर, कचरा संग्रहण् शुल्क के करदाता द्वारा भूमि, भवन व कचरा संग्रहण शुल्क की राशि एक मुश्त जमा कराने पर निगम द्वारा अयोजित लक्की ड्रा मे चयनित होकर पुरस्कार भी प्राप्त कर सकते है। ईनामी लक्की ड्रा मे 101 पुरस्कारो की संख्या रखी गई है। जिसमे प्रथम पुरस्कार एक इलेक्ट्रानिक स्कुटर, द्वितीय पुरस्कार 5 एलईडी टीवी, तृतीय पुरस्कार 10 मोबाईल टेबलेट,चतुर्थ पुरस्कार 15 सायकल, पांचवा पुरस्कार 20 स्मार्ट वॉच, छटा पुरस्कार 25 मिक्सर, सातवां पुरस्कार 25 वाटर प्युरीम रखे गये है। बकाया करदाता अपने करो का भुगतान एक मुश्त कर ईनामी प्रतियोगिता मे चयनित होकर ईनाम पायें। आयुक्त ने नागरिको से अपील की है कि वे 12 मार्च को आयोजित लोक अदालत मे अपने करो का भुगतान अवश्य करें।