कलेक्‍टर श्री चन्‍द्रमौली शुक्‍ला की अध्‍यक्षता में क्षिप्रा शुद्धिकरण अभियान के संबंध में बैठक कलेक्‍टर कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सिंह चौहान, अतिरिक्‍त सीईओ श्री राजेश दीक्षित सहित अन्‍य संबंधित अधिकारी, क्षिप्रा से लगी ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव और ग्राम रोजगार सहायक उपस्थित थे। बैठक में कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला ने कहा कि 03 से 15 मार्च तक जन आंदोलन के रूप में क्षिप्रा शुद्धिकरण अभियान चलाया जायेगा।

अभियान में क्षिप्रा से लगी ग्राम पंचायत बराय, दखनाखेडी, छापरी, भडापिपल्‍या, कुमारिया, क्षिप्रा(सुकल्‍या), रूपाखेडी लौहार पिपल्‍या, गदईशा पिपल्‍या, आट, सिरोंज, देवर और पटाडा के नागरिक श्रमदान करेंगे। अभियान में जन सहयोग से क्षिप्रा किनारे पौधारोपण कार्य भी किया जायेगा। अभियान में प्रतिदिन एक ग्राम पंचायत के लगभग एक हजार लोग श्रमदान करेंगे। अभियान में साधु/संत, जनप्रतिनिधि, समाजिक संगठन, स्‍कूल/कॉलेजों के विद्यार्थी भी श्रमदान करेंगे। शुद्धिकरण के लिए एक पॉकलेन, तीन जेसीबी, 15 ट्रेक्‍टर और 04 डम्‍पर श्रमदान कार्य में सहयोग के लिए रहेंगे। ग्रामीणों द्वारा भजन और कीर्तन का आयोजन भी किया जायेगा। क्षिप्रा से लगी ग्राम पंचायतों के नागरिकों को क्षिप्रा को स्‍वच्‍छ रखने के लिए, घाट और पुल पर गंदगी नहीं करने के लिए लगातार प्रेरित किया जायेगा। क्षिप्रा का धार्मिक महत्‍व है, क्षिप्रा को स्‍वच्‍छ रखने का सभी नागरिक संकल्‍प ले। बैठक में कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला ने बताया कि क्षिप्रा शुद्धिकरण अभियान क्षिप्रा से लगी इण्‍डस्‍ट्री के कर्मचारियों और मजदूरों द्वारा भी श्रमदान किया जायेगा। कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला ने कहा कि नगर निगम, जिला प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और अन्‍य संबंधित अधिकारी टीम बनाकर क्षिप्रा नदी से लगी इण्‍डस्ट्रियों का निरीक्षण कर कार्यवाही करें। देवास इण्‍डस्‍ट्रीयल एरिया की जिन इण्‍डस्‍ट्री का गंदा पानी क्षिप्रा मिल रहा है, इण्‍डस्‍ट्री से निकलने वाले गंदे पानी को फिल्‍टर प्‍लांट लगाकर परिसर में लगाये गये पेड़-पौधों की सिंचाई करें या अन्‍य उपयोग में लाने के लिए कहें।

बैठक में कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला ने कहा कि क्षिप्रा से लगी सभी ग्राम पंचायतें नाली के गंदे पानी को फिल्‍टर करने के लिए फिल्‍टर प्‍लांट लगाने के लिए प्रस्‍ताव भेजे। कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला ने ग्राम पंचायतों के सरपंचों और सचिवों से क्षिप्रा शुद्धिकरण के लिए दो दिन में सुझाव भी मांगे है।

Previous देवास नगर निगम हुआ सख्त, अब दुकान किराया बकाया होने पर प्रतिष्ठानो पर भी होगी कार्यवाही

Leave Your Comment

2ND FLOOR, RMO HOUSE, STATION ROAD, DEWAS (M.P.) 455001

Opening Hours:

Mon – Fri: 10:00 am – 6:00 pm

City News & Updates

Useful Links

The latest news, articles, and blogs, sent straight to your inbox every month.

Hello Dewas - copyright © 2023. All Rights Reserved